दर्दनाक घटना: शादी से एक दिन पहले बॉयफ्रेंड संग युवती फरार, भागने में चचेरे भाई ने की मदद, हादसे में तीनों की मौत

सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)

The Hindi Post

मिजार्पुर (उप्र) | मिजार्पुर के जिगना इलाके में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक युवती, उसके बॉयफ्रेंड और युवती के चचेरे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई है. लड़की दरअसल, अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर से भाग निकली थी. उसके भागने में उसके चचेरे भाई ने मदद की थी. तीनों एक ही बाइक पर सवार थे. बाइक ट्रक से टकरा गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

यह दर्दनाक हादसा युवती की शादी से ठीक एक दिन पहले हुआ है. तीनों मौतों से घर पर कोहराम मच गया है. खुशियां मातम में बदल गई है. परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.

जिगना के थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार थे और तेज स्पीड से जा रहे थे. इसी दौरान बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पांडे ने कहा कि परिवार के सदस्यों ने मृतकों की की पहचान रानी, करण और विकास के रूप में की है. सबकी उम्र लगभग 21 वर्ष है.

रानी की शादी प्रयागराज के एक शख्स से तय हुई थी और रविवार को शादी होनी थी.

पुलिस के अनुसार, युवती शादी के खिलाफ थी, क्योंकि वह अपने ही मोहल्ले के एक लड़के से प्यार करती थी. युवती का चचेरा भाई युवती के बॉयफ्रेंड को जानता था.

पुलिस ने कहा कि दोनों युवक लड़की के घर पहुंचे और फिर तीनों रिश्तेदारों को चकमा देकर भाग निकले. सभी रिश्तेदार शादी की तैयारियों में व्यस्त थे.

तीनों बमुश्किल एक किलोमीटर ही जा पाए थे कि हादसे का शिकार हो गए. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पांडे ने कहा कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!