रोहित वेमुला ने क्यों किया था सुसाइड?, पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में हुआ खुलासा

0
34
The Hindi Post

नई दिल्ली | तेलंगाना की साइबराबाद पुलिस ने रोहित वेमुला (यूनिवर्सिटी में छात्र था) मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट दायर की है. पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में पता चला है कि रोहित ने असली जाति उजागर होने के डर से आत्महत्या की थी. रोहित वेमुला को यह पता था कि वह दलित नहीं था और असली जाति की पहचान होने के डर से उसने आत्‍महत्‍या कर ली थी.

पुलिस ने अदालत को सौंपी अपनी रिपोर्ट में कहा कि रोहित वेमुला को पता था कि वह अनुसूचित जाति से नहीं है और उसकी मां ने उसे एससी प्रमाण पत्र दिलाया था. इसे लेकर उसके मन में डर था क्योंकि इसके उजागर होने से उसे अपनी शैक्षणिक डिग्रियां खोनी पड़ती और अभियोजन का सामना करना पड़ता.

जनवरी 2016 में रोहित वेमुला की आत्महत्या से मौत के कारण विश्वविद्यालयों में दलितों के खिलाफ भेदभाव को लेकर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था.

तेलंगाना पुलिस ने रोहित वेमुला मामले में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है, जिसमें दावा किया गया कि वह दलित नहीं था और आत्महत्या कर ली. पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई है.

सिकंदराबाद के तत्कालीन सांसद बंडारू दत्तात्रेय, एमएलसी एन रामचंदर राव और हैदराबाद विश्वविद्यालय के वीसी अप्पा राव के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और एबीवीपी नेताओं को दोषमुक्त करार दिया गया है.

Reported By: IANS

 


The Hindi Post