यूपी के बांदा में इनोवा और आटो में जबरदस्त भिड़ंत, छह की मौत, सात लोग गंभीर रूप से घायल
बांदा | उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को इनोवा और आटो में जबरदस्त भिडंत हो गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए.
बांदा के पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया, “बांदा के नरैनी की तरफ से एक इनोवा आ रही थी. विपरीत दिशा से टैक्सी आ रही थी. दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है जबकि सात लोग घायल हैं. मौके पर ही पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि इलाज के दौरान एक शख्स की मौत हुई है. मरने वाले सभी गिरवां थाने के आस पास के रहने वाले थे. मौके पर सभी पुलिस अधिकारी मौजूद रहे”.
उन्होंने यह भी कहा कि इनोवा का ड्राइवर नशे की हालत में था इसलिए उसको हिरासत में ले लिया गया है.
#UP/बांदा- बड़ा हादसा-तेज़ रफ़्तार इनोवा और ऑटो की टक्कर में 6 लोगों की मौत…5 लोग घायल..बांदा के नरैनी रोड पर हुआ हादसा.. pic.twitter.com/ubE85tDykP
— Kamlesh Kumar Ojha🇮🇳 (@Kamlesh_ojha1) July 29, 2022
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि घटना के बाद दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए. वाहनों में ही मृतकों के शव फंसे हुए थे, जिन्हें रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस बचाव कार्य में जुटी रही.
शवों को पोस्टमॉर्टेम के लिए अस्पताल ले जाया गया है, वही घायलों को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.
मुख्यमंत्री योगी ने हादसे में मृतकों के प्रति दुख व्यक्त किया है. कहा कि जनपद बांदा में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दु:खद व हृदय विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
आईएएनएस