क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकराई, आई गंभीर चोटें

0
1423
Photo: IANS
The Hindi Post

रुड़की | क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का दिल्ली से अपने घर लौटते समय एक्सीडेंट हो गया. रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर उनकी कार कर एक्सीडेंट हुआ. इस घटना में ऋषभ गंभीर रूप से घायल हो गए है. उनको दिल्ली रोड पर स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था और अब वहां से उन्हें दिल्ली रेफर किया गया है. वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

खानपुर विधायक उमेश कुमार उनका हाल जानने अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे और पैर में चोट आई है. हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक (देहात) स्वप्न किशोर सिंह मौके पर पहुंचे. सक्षम हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ सुशील नागर ने बताया कि फिलहाल ऋषभ पंत की हालत स्थिर बनी हुई है और उनको रुड़की से दिल्ली रेफर किया जा रहा है. वहां उनकी प्लास्टिक सर्जरी की जाएगी.

Photo: IANS
Photo: IANS

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट 5:30 सुबह बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, ऋषभ पंत गाड़ी खुद ही चला रहे थे. वो दिल्ली से रुड़की आ रहे थे. गाड़ी चलाते समय ऋषभ को झपकी आ गई थी. इसके कारण उनकी मर्सिडीज नियंत्रण से बाहर हो गई और बड़ा हादसा हो गया.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऋषभ की कार रेलिंग से जा टकराई, जिसके बाद कार में आग लग गई. बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया गया.

शुक्रवार को अल सुबह भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत कार से दिल्ली से रुड़की की ओर आ रहे थे. रुड़की में ऋषभ पंत का घर है. जब उनकी कार नारसन कस्बे में पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर रेलिंग और खंभों को तोड़ते हुए पलट गई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे के समय, ऋषभ गाड़ी में अकेले थे. एक्सीडेंट होने के बाद, मौके पर इकट्ठा लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़ कर उनको बाहर निकाला.

Photo: IANS
Photo: IANS

इसके बाद उनकी कार में आग लग गई. तब तक ग्रामीण और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. आनन-फानन में क्रिकेटर ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम अस्पताल में भर्ती कराया गया और यहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है.

Photo: IANS
Photo: IANS
Photo: IANS
Photo: IANS

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post