घर पर मृत्य मिले रेमो डिसूजा के साले जेसन वाटकिंस
डायरेक्टर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के साले जेसन वाटकिंस का निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जेसन मुंबई के मिल्लत नगर में घर पर मृत्य पाए गए.
इस खबर से रेमो, उनकी पत्नी और पूरा परिवार बेहद सदमे में है. लिजेल ने भाई के निधन की दुखद खबर शेयर की.
लिजेल ने भाई की फोटो इंस्टग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए लिखा कि, “क्यों ????? तुम मेरे साथ ऐसा कैसे कर सकते हो? तुम्हे कभी माफ़ नहीं करूंगी.”
दूसरी फोटो शेयर करते हुए लिजेल ने लिखा कि क्यों ? यह तस्वीर बचपन की है.
तीसरी फोटो में उन्होंने अपनी मां से फेल होने पर माफी मांगी है.
इन सभी पोस्ट से पता चलता है कि लिजेल को भाई की मौत से कितना दुख पहुंचा है.
हालांकि जैसन की मौत का कारण तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है पर इंडिया टुडे में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जैसन ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
पुलिस मामले की जांच कर रही है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना के समय रेमो और उनकी पत्नी एक शादी में शामिल होने के लिए गोवा आए हुए थे.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क