रवींद्र जडेजा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा

Photo: Raj Kumar/IANS

The Hindi Post

नागपुर | ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान ICC की आचार संहिता के लेवल एक का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. ICC ने जडेजा के खाते में एक डिमेरिट प्वाइंट भी जोड़ा है.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि जडेजा पर अंपायरों की अनुमति के बिना अपनी बोलिंग फिंगर (गेंदबाजी वाली उंगली) पर क्रीम लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया है. ICC ने उन्हें दोषी माना है. जडेजा के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जुड़ जाने का मतलब है कि यह 24 महीनों में उनका पहला अपराध है.

यह घटना गुरुवार को मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 46वें ओवर में हुई. उस समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120/5 था. जडेजा ने ग्राउंड पर मौजूद अंपायरों से अनुमति मांगे बिना अपने बोलिंग करने वाले हाथ की तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) पर सूजन से आराम के लिए एक क्रीम लगाई. क्रीम लगाते हुए वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

वीडियो में दिख रहा है कि जडेजा ने बोलिंग करने से ठीक पहले अपने बाएं हाथ की तर्जनी (इंडेक्स फिंगर) पर क्रीम लगाई. उस समय गेंद उनके हाथ में थी. इस घटना ने सोशल मीडिया पर बड़ी बहस छेड़ दी.

जडेजा ने इस मामले में अपनी गलती स्वीकार की. साथ ही उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को भी स्वीकार कर लिया. इसलिए इस मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी.

जडेजा रहे टीम इंडिया की जीत के हीरो

जडेजा ने पांच महीनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफल वापसी की है. उन्होंने पहले ही टेस्ट मैच में सात विकेट झटक लिए. जडेजा ने बल्ले से भी कमाल दिखाया. उन्होंने 70 महत्वपूर्ण रन भी बनाए. उनको ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस) III


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!