The Hindi Post
अहमदाबाद | भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को बताया कि उन्होंने कोरोनावायरस के टीके का पहला डोज लिया है। 58 वर्षीय शास्त्री भारतीय टीम के इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद में हैं और उन्होंने यहीं कोरोना के टीके का पहला डोज लिया।
शास्त्री ने कोरोना टीका लेते हुए एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट कर कहा, “कोविड-19 टीका का पहला डोज लिया। इस महामारी से लड़ने और तिरंगे की शान बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों को धन्यवाद। अहमदाबाद के अपोलो अस्पताल के कांताबेन और उनकी टीम के कार्य से मैं काफी प्रभावित हुआ।”

भारत में सोमवार से कोरोना टीकाकरण का तीसरा चरण शुरु हुआ जिसमें 60 वर्ष से ज्यादा तथा 45 साल के लोग जो अन्य बिमारियों से ग्रसित हैं, वो टीका लगवा सकते हैं।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि भारतीय टीम के अन्य सदस्यों ने भी टीका लगवाया है या नहीं।
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मार्च से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत चार मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे
The Hindi Post