UP में नजर आया दुर्लभ सफेद हिरण, आईएफएस अधिकारी ने शेयर की तस्वीर

0
1249
Photo: Twitter@aakashbadhawan
The Hindi Post

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में एक दुर्लभ सफेद हिरण (अल्बिनो फॉन) देखा गया है. बहराइच के कर्तनियाघाट वन्यजीव अभयारण्य (कर्तनियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी) में नजर आए इस हिरण की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

इस फोटो को सबसे पहले आईएफएस अधिकारी आकाश दीप बधावन ने ट्विटर पर शेयर किया. यह फोटो अभयारण्य (सैंक्चुअरी) में काम करने वाले घड़ियाल संरक्षण दल के एक सदस्य ने ली थी.

बधावन कतर्नियाघाट वन्यजीव अभयारण्य में मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) के पद पर तैनात हैं.

उन्होंने हिरण की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “इस तस्वीर का क्रेडिट घड़ियाल संरक्षण टीम के पुलकित गुप्ता को जाता है.”

उनके इस ट्वीट पर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post