The Hindi Post
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में हरा के बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. पहले दो टेस्ट मैच भारत जीती थी और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी. चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया जो ड्रा रहा. इस तरह भारत ने यह ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम कर ली.
चौथे टेस्ट मैच में एक मजेदार वाकया हुआ जो अब सामने आया है. मैच के आखिरी दिन मार्नस लबुशेन के बल्लेबाज़ी के लिए आने के बाद विराट कोहली स्टंप माइक पर कहते सुने गए, “10 मिनट दूर है… प्लेन में पहले ही बैठ जाऊंगा… मैं उड़ाऊंगा आज.”
Kohli saying – Plane mei pehle beth jaunga plane m udaunga🤣#CricketTwitter pic.twitter.com/hkhsHi3zG2
— Aadi (@Aadi_16_) March 13, 2023
इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
The Hindi Post