कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की फिसली जुबान, बोले “..सीता माता का चीरहरण..”, बीजेपी ने घेरा

0
398
फाइल फोटो: आईएएनएस
The Hindi Post

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला एक ऐसा बयान दे बैठे है जिसके बाद बीजेपी ने उनको घेर लिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुरजेवाला ने “…सीता माता का चीरहरण बोल दिया…”। दरअसल, वो बोलना द्रौपदी का चीरहरण चाह रहे होंगे, पर बोल गए कुछ और। उनकी जबान फिसल गई।

बीजेपी नेता शहजाद जय हिंद ने ट्विटर पर रणदीप सुरजेवाला का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, “एक मुस्लिम होते हुए भी मुझे पता है कि चीरहरण सीता मां का नहीं बल्कि द्रौपदी का हुआ था। पर कांग्रेस ने तो श्री राम का अस्तित्व ही नहीं माना था।

शहजाद ने आगे लिखा कि, “आप कोट के ऊपर जनेऊ पहन सकते हो पर जो आपके अंदर है वो ही हमेशा बाहर आयेगा।”


यह भी पढ़े – बेटे के शव को देने के बदले अस्पताल के कर्मचारी ने मांगे 50,000 रूपए, गरीब मां-बाप ने मांगी भीख, वीडियो हुआ वायरल


हाल ही में नुपुर शर्मा के बयान पर चारों तरफ से घिरी भाजपा को जैसे एक मुद्दा मिल गया और पार्टी ने रणदीप सुरजेवाला के इस बयान को पकड़ लिया।

 


यह भी पढ़े – गुजरात की 24-वर्षीय लड़की ने खुद से की शादी, हल्दी और मेहँदी के कार्यक्रम की तस्वीरें भी साझा की


हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post