रणबीर कोरोना पॉजिटिव हैं : नीतू कपूर
मुंबई | बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया है, जहां उनकी ट्रीटमेंट जारी है। रणबीर की मां नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे की सेहत को लेकर जानकारी दी है।
तापसी पन्नू की फिल्म ‘लूप लपेटा’ होगी रिलीज इस तारीख को
नीतू ने लिखा है, “आप सभी की चिंताओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया। रणबीर कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनका मेडिकेशन चल रहा है और वह अच्छे से रिकवर हो रहे हैं। वह अभी घर में सेल्फ क्वारंटीन है और सभी सावधानियां बरत रहे हैं।”
नीतू के पोस्ट पर कमेंट करते हुए अभिनेता के प्रशंसकों और शुभचिंतकों ने उनके जल्दी ठीक हो जाने के लिए दुआएं मांगी हैं।
नीतू कपूर खुद भी पिछले साल दिसंबर में कोरोना की चपेट में आई थीं। उस दौरान वह चंडीगढ़ में ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग कर रही थीं।
आईएएनएस