राकेश झुनझुनवाला का व्हीलचेयर पर बैठकर ‘कजरारे-कजरारे’ गाने पर डांस का पुराना वीडियो हुआ वायरल

0
567
The Hindi Post

दिग्गज अरबपति निवेशक राकेश झुनझुनवाला अब हमारे बीच नहीं है। उनका रविवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। वो 62 वर्ष के थे। अब उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो व्हीलचेयर पर बैठकर, फिल्म बंटी और बबली के गाने ‘कजरारे-कजरारे’ पर डांस कर रहे है।

वीडियो में झुनझुनवाला, सिर पर चुनरी डालकर डांस करते नजर आ रहे है। इस दौरान, वहां उपस्थित लोग, ताली बजा रहे है।

इस वीडियो को कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने ट्वीट किया। संजय ने कैप्शन में लिखा, “राकेश झुनझुनवाला की दोनों किडनियाँ खराब हो गईं थीं। वे डायलिसिस पर थे। उनका यह वीडियो मौत को बौना बता रहा है। बस, जिंदगी जीने की जिद्द होनी चाहिए।”

इस वीडियो पर तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने झुनझुनवाला के जीवन जीने के जज़्बे को सलाम किया।

बताते चले, झुनझुनवाला की अनुमानित कुल संपत्ति 5.5 बिलियन डॉलर (जुलाई 2022 तक) थी, जिसने उन्हें भारत का 36वां सबसे अमीर व्यक्ति बना दिया। झुनझुनवाला हंगामा मीडिया और एप्टेक के अध्यक्ष होने के साथ-साथ वाइसरॉय होटल्स, कॉनकॉर्ड बायोटेक, प्रोवोग इंडिया और जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के निदेशक भी थे।

झुनझुनवाला ने 1985 में 5,000 रुपये का पूंजी निवेश किया था, जो सितंबर 2018 तक बढ़कर 11,000 करोड़ रुपये हो गया। राकेश झुनझुनवाला को 1986 में पहला बड़ा मुनाफा (5 लाख रूपए) हुआ था । 1986 से 1989 के बीच उन्होंने लगभग 20-25 लाख रुपये का मुनाफा कमाया।
अकासा एयर, राकेश झुनझुनवाला और जेट एयरवेज के पूर्व सीईओ विनय दुबे द्वारा सह-स्थापित एक भारतीय एयरलाइन है। एयरलाइन के पास इस समय 2 विमान है और 70 अतिरिक्त विमानों के लिए आर्डर दिया हुआ हैं। इस एयरलाइन के दो विमान 9 अगस्त से तीन शहरों के लिए उड़ान भरने लगे हैं।

 

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post