NEET अभ्यर्थियों संग राहुल गांधी ने की बात, कहा – “सड़क से लेकर संसद तक….. ” शेयर किया वीडियो

फोटो क्रेडिट: आईएएनएस

The Hindi Post

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) के पेपर लीक को लेकर घमासान मचा हुआ है. विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं.

विपक्ष का आरोप है कि केंद्र सरकार पेपर लीक रोकने में विफल रही है. इसी बीच नीट अभ्यर्थियों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मुलाकात की. इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर भी किया.

वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने X पर लिखा, ”NEET देने वाले हजारों स्टूडेंट्स अपने परिवारों के साथ भयंकर गर्मी में सड़क पर हैं और नरेंद्र मोदी चुपचाप तमाशा देख रहे हैं. उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि इस संघर्ष में सड़क से लेकर संसद तक INDIA आपके साथ है.”

7 मिनट के वीडियो में राहुल गांधी कह रहे हैं कि मैं 24 लाख स्टूडेंट्स से बात करना चाहता हूं जिनको NEET पेपर लीक से नुकसान हुआ है. सड़क से संसद तक हम आपके साथ खड़े हैं. 24 लाख स्टूडेंट्स से कहना चाहता हूं कि आप अकेले नहीं हैं. पिछले 7 साल में 70 बार पेपर लीक हुआ है और 2 करोड़ युवाओं को पेपर लीक से नुकसान हुआ है. एक साथ हम लड़ाई लड़ेंगे और लड़ाई जीतेंगे.

इस दौरान स्टूडेंट्स ने राहुल गांधी को अपनी समस्याएं बताई और साथ ही पेपर को रद्द कराकर फिर से आयोजित कराने की मांग की. राहुल गांधी ने स्टूडेंट्स से पूछा कि हमें सरकार पर दबाव डालते हुए किन चीजों पर बोलना चाहिए. छात्रों ने उनसे दोबारा पेपर कराने की मांग की. इसके अलावा NTA पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की बात भी कही गई.

वीडियो के आखिर में राहुल गांधी बोलते हैं कि आपका जो विजन है इसी से देश का विजन बनेगा. इसी से देश की प्रगति होगी. अगर सरकार आपकी रक्षा नहीं कर सकती है तो विपक्ष आपकी रक्षा करेगा. आपका यह मुद्दा है, इसे खुद संसद में उठाऊंगा और सरकार पर पूरा दबाव डालेंगे.

 


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!