दिल्ली चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने दी अपनी प्रतिक्रिया

The Hindi Post

नई दिल्ली | दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है. पार्टी ने 48 सीटों पर विजय पताका फहराया है. वही आम आदमी पार्टी महज 22 सीटों पर सिमट गई है. इस चुनाव में एक कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. यह पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव परिणामों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और दिल्लीवासियों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, “दिल्ली का जनादेश हम विनम्रता से स्वीकार करते हैं. प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को उनके समर्पण और सभी मतदाताओं को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. प्रदूषण, महंगाई और भ्रष्टाचार के विरुद्ध तथा दिल्ली की प्रगति और दिल्लीवासियों के अधिकारों की यह लड़ाई जारी रहेगी.”

इससे पहले, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए हार स्वीकार की. उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, “आज दिल्ली के चुनाव के नतीजे आए हैं. जनता का जो भी निर्णय है, उसे हम पूरी विनम्रता के साथ स्वीकार करते हैं. जनता का निर्णय सिर माथे पर. मैं भारतीय जनता पार्टी को इस जीत के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि जिस अपेक्षा और आशा के साथ लोगों ने उन्हें बहुमत दिया है, वह उन सभी उम्मीदों और आशाओं पर खरा उतरेंगे.”

उन्होंने कहा, “हमने पिछले 10 साल में दिल्ली की जनता से जो मौका प्राप्त किया, उसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी, बिजली जैसे क्षेत्रों में कई अहम काम किए. साथ ही दिल्ली के इन्फ्रास्ट्रक्चर में भी सुधार की कोशिश की. अब जो जनता ने निर्णय दिया है, हम न केवल एक सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि हम समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा काम करते रहेंगे.”

उल्लेखनीय है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के अलावा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी हार का मुंह देखना पड़ा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल चार हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव हार गए. यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा ने जीत हासिल की.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!