“राहुल गांधी बाज आ जा नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी…… “, बोला भाजपा नेता, कांग्रेस भड़की, VIDEO

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मिली जान से मारने की धमकी पर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा, “राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देना निंदनीय है. बीजेपी अप्रत्यक्ष रूप से राहुल गांधी को धमकी देने की कोशिश कर रही है. हम इसकी निंदा करते हैं. इसके साथ ही हम यह भी बता देना चाहते हैं कि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और ना ही राहुल गांधी इन धमकियों से डरने वाले हैं.”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी संवैधानिक शक्तियों का सहारा लेकर जिस तरह अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं, वे आगे भी लड़ते रहेंगे. वो इन सब चीजों से डरने वाले नहीं हैं. हमारी पार्टी की पंजाब इकाई राहुल जी और उनके सिद्धांतों के साथ है.”

Advertisement

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “बीजेपी लगातार महिलाओं और इस देश के आम नागरिकों को परेशान करने की कोशिश कर रही है. इसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकते. बीजेपी ने जबरन किसानों पर आरोप लगा दिए. इन आरोपों का कोई मतलब नहीं है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि आंदोलन में पैसे लेकर किसान शामिल हुए. मैं आज भी स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इन आरोपों का सत्यता से कोई सरोकार नहीं है. अब इससे ज्यादा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है.”

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बीजेपी नेता तरविंदर सिंह मारवाह ने धमकी दी थी. उन्होंने कहा था, “राहुल गांधी बाज आ जा नहीं तो आने वाले टाइम में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हुआ.”

इस धमकी को राहुल गांधी के अमेरिकी दौरे से जोड़कर देखा जा रहा है. हाल ही में राहुल तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर गए थे जहां उन्होंने सिख समुदाय को लेकर कुछ ऐसा बयान दे दिया था जिसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हंगामा मच गया था.

उन्होंने कहा था कि भारत में सिख समुदाय के लोगों को ना ही पगड़ी पहनने की स्वतंत्रता है और ना ही गुरुद्वारे में जाकर अपनी धार्मिक परंपराओं को संपन्न करने की. उनके इस बयान का बीजेपी ने खंडन किया और कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोगों को अपनी धार्मिक मान्यताओं को मानने का पूरा हक है.

आईएएनएस

 

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!