राहुल द्रविड़ का ऑटो ड्राइवर से बहस का वीडियो आया सामने… बीच सड़क … देखें वीडियो

The Hindi Post

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और हेड कोच राहुल द्रविड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बेंगलुरु में एक पिकअप ऑटो ड्राइवर के साथ उनकी कार में टक्कर होने के बाद बहस करते हुए नजर आ रहे हैं.

द्रविड़ अपने शांत स्वभाव के लिए पहचाने जाते हैं जिसमें क्रिकेट मैदान पर उन्हें काफी कम ही गुस्से में देखा गया है. हालांकि अब इस वीडियो के सामने आने के बाद सभी फैंस के लिए ये थोड़ा चौंकाने वाला जरूर है. राहुल द्रविड़ जब अपनी कार में लगे डेंट को चेक कर रहे थे तो उसी दौरान उनकी पिकअप ड्राइवर से बहस हुई जिसमें वीडियो में इसे साफतौर पर देखा जा सकता है.

बेंगलुरु में 4 फरवरी को राहुल द्रविड़ अपनी कार से कनिंघम रोड से जा रहे थे, जिसमें अचानक उनकी कार के आगे चल रहे एक पिकअप वाहन ने ब्रेक लगा दिया जिससे उस गाड़ी से द्रविड़ की कार की टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन एक आम इंसान की तरह द्रविड़ ने पहले अपनी कार को लगे डेंट को चेक किया साथ ही उसके बाद पिकअप वाहन चालक से उनकी इसको लेकर बहस भी हुई. यह घटना करीब साढ़े 6 बजे हुई जिसका वहां मौजूद एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया.

वीडियो में ड्राइवर, द्रविड़ से कहता हुआ नजर आ रहा है कि उसके आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगाया जिसके चलते मुझे भी ब्रेक लगाना पड़ा. वहीं द्रविड़ ने वाहन चालक को जवाब देते हुए कहा कि मुझे सब पता है मैंने देखा कि आगे वाली कार कितनी दूर थी फिर भी तुमने अचानक ब्रेक लगाया. इस घटना को लेकर राहुल द्रविड़ ने कोई पुलिस शिकायत नहीं की है. बता दें कि द्रविड़ बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के रोड सेफ्टी एम्बेसडर भी रहे हैं.

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!