दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे पंजाब के सीएम भगवंत मान
चंडीगढ़ | पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने जीवन की दूसरी निजी पारी की शुरूआत करने जा रहे है. वो गुरुवार को शादी के बंधन में बंधेंगे. इस शादी समारोह में आप (आम आदमी पार्टी) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मौजूद रहेगा.
भगवंत मान की शादी पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर से हो रही है.
48 वर्षीय मान, 1993 में जन्मी कौर के साथ शादी के बंधन में बंध रहे हैं. डॉक्टर गुरप्रीत ने 2018 में हरियाणा के मुलाना में महर्षि माकंर्डेश्वर विश्वविद्यालय से एमबीबीएस किया था.
मान की पहली शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी पर साल 2016 में दोनों का तलाक हो गया था. मान के दो बच्चे हैं – बेटा दिलशान और बेटी सीरत – जो वर्तमान में अपनी मां के साथ अमेरिका में रह रहे हैं.
दोनों बच्चे 16 मार्च को खटकर कलां में मान के शपथ ग्रहण समारोह (मुख्यमंत्री पद की शपथ) में शामिल हुए थे.
मान के कैबिनेट सहयोगियों – अमन अरोड़ा और हरजोत सिंह बैंस ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)