कास्टिंग डायरेक्टर बनकर 15 मॉडल्स को फंसाया अपने जाल में, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

0
246
सांकेतिक तस्वीर (आईएएनएस)
The Hindi Post

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि उन्होंने एक ठग को पकड़ा है जो अपने को कास्टिंग डायरेक्टर बताता था. उसने 15 से अधिक मॉडलों को इवेंट और फोटो शूट में काम दिलाने के बहाने कथित तौर पर ठगा था.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान मालवीय नगर निवासी गौरव खन्ना (43) के रूप में हुई है और वह मॉडलों को ठगने की अपनी योजनाओं को अंजाम देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म – इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर रहा था.

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता जो की एक मॉडल है ने कीर्ति नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें आरोप लगाया गया कि वह इंस्टाग्राम के माध्यम से खन्ना से संपर्क में आई थी. खन्ना ने उसे बताया कि वह प्रोडक्शन हाउस ‘एएनजी प्रोडक्शंस’ में कास्टिंग डायरेक्टर के तौर पर काम करता है.

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, “गौरव खन्ना ने पोर्टफोलियो शूट करने की बात कह कर युवती को अपने झांसे में लिया. इसके बाद उसने युवती से 20,000 रूपए की पेमेंट करने को कहा. फिर उसने एक और पोर्टफोलियो शूट के लिए मॉडल से 75,000 रुपये की मांग की.”

मॉडल ने गौरव के अकाउंट में 10,000 रूपए ट्रांसफर भी कर दिए थे. इसके बाद युवती को फर्जीवाड़े का पता चल गया. युवती को यह भी पता चल गया था कि जिस जगह गौरव खन्ना ने ऑफिस बनाया था दरअसल, वहां अब कोई ऑफिस नहीं था. एएनजी प्रोडक्शंस ने उस जगह को खाली कर दिया था.

डीसीपी ने कहा, “हमने जांच की और उसके बाद गौरव खन्ना को मालवीय नगर से पकड़ लिया. हमने तीन मोबाइल फोन और 15 मॉडलों की डिटेल्स हासिल की है.”

पूछताछ में गौरव ने खुलासा किया कि उसने तीन साल तक एक प्रोडक्शन हाउस में काम किया था. इसके बाद उसके एएनजी प्रोडक्शंस नामक मॉडलिंग एजेंसी खोल ली. ऐसा उसने कम समय में जल्द पैसा कमाने के लिए किया.

उसने मॉडलिंग एजेंसी के माध्यम से उभरती हुई मॉडल्स को धोखा देना शुरू कर दिया. वह काम दिलाने की बात कहता था पर असल में मॉडल्स से पैसे ऐठता था. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वो अपनी मॉडलिंग एजेंसी का खूब प्रचार करता था. इससे उभरती हुई मॉडल्स को लगता था कि यह कोई बड़ी मॉडलिंग एजेंसी है. ऐसा करके गौरव मॉडल्स को अपने झांसे में ले लेता था.

 


The Hindi Post