पोर्न स्टार पर अवैध रूप से भारत में रहने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पोर्न स्टार रिया बर्डे को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, उल्हासनगर की हिल लाइन पुलिस ने पोर्न स्टार रिया बर्डे को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में अरेस्ट किया है.
रिया बर्डे जिन्हें आरोही बर्डे और बन्ना शेख के नाम से भी जाना जाता है, पर आरोप है की वो बांग्लादेशी मूल की है और अपनी मां, भाई और बहन के साथ अवैध रूप से भारत में रह रही है.
आरोप है कि उन्होंने भारत में रहने के लिए फर्जी दस्तावेज बनवाए थे. रिया की मां अंजलि बर्डे उर्फ रूबी शेख पर आरोप है कि उन्होंने भारत में रहने के लिए अमरावती (महाराष्ट्र) के रहने वाले एक व्यक्ति से शादी की थी.
पुलिस ने रिया के अलावा उनकी मां, पिता अरविंद बर्डे, भाई रविंद्र उर्फ रियाज शेख और बहन रितु उर्फ मोनी शेख को भी आरोपी बनाया है. पुलिस ने बताया कि रिया राज कुंद्रा के प्रोडक्शन से जुड़ी हुई थी और उसने कई पोर्न फिल्मों में काम किया है.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क