एक के बाद एक 3 ATM को लूट कर फरार हो रहे थे बदमाश, पुलिस ने एनकाउंटर में एक को मार गिराया, पांच को लिया हिरासत में

The Hindi Post

त्रिशूर | तमिलनाडु पुलिस ने गुरुवार को नमक्कल (तमिलनाडु में स्थित) में एक अपराधी को एनकाउंटर में मार गिराया. इसके अलावा पुलिस ने पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया है. दरअसल, ये लोग केरल में ATM लूटने के आरोपी है.

केरल के त्रिशूर में गुरुवार तकड़े तीन ATM को लूट कर बदमाश फरार हो गए थे. तीनों ATM स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के है. रात 2.10 बजे ATM को लूटा गया. फिर सुबह 3.40 बजे दूसरे ATM को खाली किया गया और इसके बाद तीसरे ATM को सुबह 4 बजे लूटकर बदमाश रफूचक्कर हो गए थे.

इस वारदात को 06 बदमाशों ने अंजाम दिया था. सभी हरियाणा के रहने वाले है. इन पर 65 लाख रूपए लूटने का गंभीर आरोप लगा है. केरल में ATM लूटने के बाद सभी आरोपी तमिलनाडु भाग निकले थे. पर उनके पीछे केरल पुलिस लग गई थी. सभी बदमाश केरल से तमिलनाडु के नमक्कल पहुंच गए थे. इनकी गाड़ी को तेज गति में जाता देख, तमिलनाडु पुलिस इनके पीछे लग गई.

इस दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस फायरिंग में गोली गिरोह के एक सदस्य को लग गई. उसकी मौत हो गई. एक अन्य आरोपी को गोली पैर में लगी और वो घायल हो गया. बदमाशों ने कथित तौर पर पुलिस पर चाकुओं से हमला किया था. इससे दो पुलिसकर्मी घायल जो गए. पर पुलिस ने बदमाशों पर काबू पा लिया था. उनके पास से कई हथियार बरामद हुए है.

लूट में इस्तेमाल की गई कार को जब्त कर लिया गया है. वाहन से गैस कटर और इसी तरह के अन्य उपकरण भी मिले हैं. पुलिस अब पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने त्रिशूर के मप्रानम, कोलाझी और शोरनूर रोड पर स्थित तीन ATM में लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!