लोकप्रिय वास्तु विशेषज्ञ चंद्रशेखर गुरुजी की चाकू मारकर हत्या, सीसीटीवी में वारदात कैद

The Hindi Post

हुबली | ‘सरल वास्तु’ फेम चंद्रशेखर गुरुजी की मंगलवार को हुबली (कर्नाटक) में चाकू मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे भक्तों के वेश में (उत्तरी कर्नाटक के हुबली शहर के पास) उनकल में एक निजी होटल में आए थे.

पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने सबसे पहले गुरुजी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और फिर ताबड़तोड़ चाकू से उन पर कई वार किए. यह पूरी घटना होटल के रिसेप्शन में हुई और सीसीटीवी में कैद हो गई.

पुलिस ने बताया कि हत्यारों ने गुरुजी के सीने और पेट में कई वार किए गए और जब वह खून से लथपथ होकर गिर पड़े तो हत्यारे मौके से फरार हो गए.

विज्ञापन
विज्ञापन

हुबली और धारवाड़ पुलिस आयुक्त लाभू राम जांच संभाल रहे हैं. हत्या सीसीटीवी में कैद हो गई.

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हत्यारों ने उनसे मिलने का समय तय किया था और उनकी हत्या की योजना बनाई थी. सीसीटीवी फुटेज में उनमें से एक को गुरुजी को चाकू मारते हुए देखा जा सकता है.

पुलिस के अनुसार, हत्यारों ने गुरुजी को 50 से अधिक बार चाकू मारा. हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

चंद्रशेखर गुरुजी एक बहुत लोकप्रिय वास्तु विशेषज्ञ थे, जो नियमित रूप से टेलीविजन पर नजर आते थे.

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!