इंडो-कैनेडियन टिकटॉकर मेघा ठाकुर का 21 साल की उम्र में निधन

Photo via @meghaminnd on Instagram)

The Hindi Post

टोरंटो | इंडो-कनाडाई टिकटॉकर मेघा ठाकुर का पिछले सप्ताह अचानक निधन हो गया. मेघा के माता-पिता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में यह जानकारी दी. उनके टिकटॉक पर 93,000 फॉलोअर्स थे. वो ब्रैम्पटन (इंग्लैंड) में रहती थी. मेघा केवल 21 साल की थी. वह मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली थी.

मेघा के माता-पिता ने इंस्टाग्राम पर दुखद खबर साझा करते हुए लिखा, “भारी मन से हम इस दुखद खबर की जानकारी साझा कर यही है. हमारी बेटी मेघा ठाकुर का 24 नवंबर, 2022 की सुबह अचानक निधन हो गया.”


View this post on Instagram

A post shared by Megha (@meghaminnd)

“मेघा एक आत्मविश्वासी और स्वतंत्र महिला थी. वह अपने प्रशंसकों से प्यार करती थी. इस समय, हम मेघा के लिए आपका आशीर्वाद चाहते हैं. आपके विचार और प्रार्थनाएं उसकी आगे की यात्रा में उसके साथ रहेंगी.”

हालांकि मेघा की मौत का कारण सामने नहीं आया है.


View this post on Instagram

A post shared by Megha (@meghaminnd)

मंगलवार को उनकी याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था.

मेघा इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय थी और उनके यहां करीब 101,000 फॉलोअर्स है.


View this post on Instagram

A post shared by Megha (@meghaminnd)

18 नवंबर को पोस्ट किए गए उसके आखिरी टिकटॉक वीडियो का कैप्शन था- ‘आपका भाग्य आपके हाथों में हैं. बस इसे याद रखें.”

उन्होंने मेफील्ड सेकेंडरी स्कूल से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी और 2019 में टिकटॉक वीडियो बनाना शुरू किए थे.


View this post on Instagram

A post shared by Megha (@meghaminnd)

उनके पहले वीडियो को लगभग 3,000 लाइक्स और 60,000 व्यूज मिले थे.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क/आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!