छिंदवाड़ा में कमल नाथ के घर पहुंची पुलिस, सियासी हलचल तेज
छिंदवाड़ा लोक सभा सीट (MP) से कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ चुनावी मैदान में है. वही बीजेपी ने विवेक ‘बंटी’ साहू को छिंदवाड़ा से अपना उम्मीदवार बनाया है. यहां (छिंदवाड़ा) पहले चरण में मतदान 19 अप्रैल को है. इससे ठीक तीन दिन पहले यानि सोमवार (15 अप्रैल) को पुलिस कमलनाथ के शिकारपुरा स्थित घर पहुंच गई.
जानकारी के मुताबिक, बंटी ने आरोप लगाया है कि पूर्व CM कमलनाथ के करीबी आरके मृगनाली ने उन्हें बदनाम करने के लिए कुछ पत्रकारों को पैसे दिए हैं. बंटी का आरोप है कि पत्रकारों को उनके (बंटी) फर्जी वीडियो बनाने के लिए कहा गया है.
बंटी ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मृगनाली ने कुछ स्वतंत्र पत्रकारों को उनके खिलाफ फर्जी वीडियो बनाने और उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैलाने के लिए 20 लाख रुपये दिए हैं.
हालांकि पुलिस ने इस मामले पर अभी कुछ नहीं कहा है.
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी का गढ़ है. 2019 के चुनावों में, भाजपा ने छिंदवाड़ा को छोड़कर, 29 में से 28 सीटों पर जीत हासिल की थी. 19 अप्रैल को पहले चरण में यहां मतदान होना है.
By IANS