प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की हुई मुलाकात, जानिए क्या कहा मस्क ने?

Image Tweeted By PM Narendra Modi

The Hindi Post

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के साथ ऊर्जा से लेकर आध्यात्म पर बात हुई.

मोदी ने अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत मंगलवार को मस्क से मुलाकात की. प्रधानमंत्री यहां विभिन्न क्षेत्रों की कई प्रमुख हस्तियों से भी मिले.

प्रधान मंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “एलन मस्क, आपसे शानदार मुलाकात हुई. हमने ऊर्जा से लेकर आध्यात्म तक के मुद्दों पर बातचीत की.”

टेस्ला के सीईओ ने न्यूयॉर्क में मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में ट्विटर पर लिखा, “आपसे पुनः मिलना सम्मान की बात है.”

बैठक के बाद, मस्क ने कहा कि उनकी इलेक्ट्रिक वाहन और बैटरी कंपनी अब जितनी जल्दी हो सके भारत आएगी.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैं मोदी का प्रशंसक हूं. सौर ऊर्जा में निवेश के लिए भारत अच्छी जगह है. हम भारत में स्टारलिंक इंटरनेट लाने की भी उम्मीद कर रहे हैं.”

उन्होंने कहा, “मैं भारत के भविष्य को लेकर अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि दुनिया के किसी भी बड़े देश की तुलना में भारत में अधिक संभावनाएं हैं.”

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!