आरएसएस के कार्यालय में मिला पिन बम, पुलिस कर रही जांच

फोटो: हिंदी पोस्ट

The Hindi Post

भिंड | केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ग्वालियर दौरे से पहले मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरआरएस) के कार्यालय परिसर में एक बम मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बम बरामद कर लिया है और जांच में जुट गई है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बजरिया क्षेत्र में आरएसएस का कार्यालय है और इसी परिसर में जिस स्थान पर ध्वज लगाया जाता है वहां पिन बम मिला है. संघ का यह कार्यालय खाली है, क्योंकि प्रचारक और विस्तारक इंदौर की बैठक में शामिल होने गए हैं.

शनिवार रात को 12 बजे पुलिस को बम की सूचना मिली थी और लगभग दो बजे मुरैना से बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर यह बम कहां से आया.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बम काफी पुराना है. इस बम का उपयोग बीहड़ में फायरिंग रेंज एरिया में हुआ करता था. कुछ दिन पहले ही कार्यालय में मिट्टी का भराव किया गया है, आशंका है कि यह बम इस मिट्टी में दब गया होगा.

ज्ञात हो कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को राज्य के दौरे पर हैं और उनका ग्वालियर में भी कार्यक्रम है. भिंड में बम मिलने की खबर से खलबली मच गई.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!