अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए है पूर्व पीएम मनमोहन सिंह?
देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. मनमोहन सिंह को गुरुवार की शाम तबीयत बिगड़ने के बाद AIIMS में भर्ती कराया गया था. वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. मनमोहन सिंह के परिवार में उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे हैं. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. साथ ही तमाम सरकारी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया गया है. डॉ. मनमोहन सिंह ने बतौर आर्थिक सलाहाकार पहले देश की सेवा की और इसके बाद वह देश के वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री भी बने.
अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए पूर्व पीएम मनमोहन सिंह?
मनमोहन सिंह की कुल संपत्ति की बात करें तो वो करोडों में है. 2018 में मनमोहन सिंह ने राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करते समय मनमोहन सिंह ने अपनी कुल संपत्ति 15.77 करोड़ रुपये बताई थी. वहीं, एफिडेविट के मुताबिक साल 2019-20 में उनकी कुल कमाई करीब 90 लाख रुपये थी. उनकी आवासीय संपत्तियों और बैंक जमा के अलावा, चंडीगढ़ और दिल्ली में उनके अपार्टमेंट की कीमत 11 साल पहले 7.27 करोड़ रुपये थी, और तब से उनकी कीमत में काफी बढ़ौतरी हो चुकी है. 2013 में उनके एसबीआई खाते में जमा और निवेश में कुल 3.46 करोड़ रुपये थे. एफिडेविट में यह भी बताया गया था कि उनके ऊपर कोई बकाया कर्ज नहीं था. उनके पास 30,000 रुपये की नकदी और 3.86 लाख रुपये के गहने थे. इसके अलावा 2013 के हलफनामे के मुताबिक पोस्टल सेविंग स्कीम में उनके पास 12 लाख 76 हजार रुपये थे.