271 यात्रियों से भरे विमान के पायलट को आया हार्ट अटैक, मौके पर ही वो गिर पड़े, हुई मौत
एक प्लेन मियामी से चिली जा रहा था. सब कुछ सामान्य था. सारे यात्री आराम से बैठे थे. इसी दौरान, प्लेन के वाशरूम में पायलट की तबियत बिगड़ गई. वो गिरे पड़े और उनकी जान चली गई. दरअसल, उनको हार्ट अटैक आया था. इस घटना से क्रू में हड़कंप मच गया. सारे क्रू मेंबर परेशान हो उठे. इसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. विमान को रविवार रात पनामा में उतारा गया. विमान में 271 यात्री सवार थे.
द सन (The Sun) के अनुसार, सैंटियागो जाने वाली LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट के कमांडर, 56 वर्षीय इवान अंदाउर को रात लगभग 11 बजे गंभीर हृदयाघात (कार्डियक अरेस्ट) का अनुभव हुआ. विमान के सह-पायलटों ने पनामा सिटी के टोकुमेन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन लैंडिंग की. यहां चिकित्सा कर्मियों ने इवान अंदाउर को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया. पर इवान की जान चली गई थी. उनको मृत घोषित कर दिया गया.
एक यात्री ने बताया कि उड़ान के लगभग 40 मिनट बाद, एक सह-पायलट ने विमान में मौजूद यात्रियों से पूछा कि क्या उनमें से कोई डॉक्टर है.
LATAM ग्रुप ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और पायलट के शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क