समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के फूट-फूटकर रोने पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा- “वह…..”

अयोध्या | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अयोध्या के मिल्कीपुर में चुनावी रैली की. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में दलित युवती की हत्या पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. इस युवती की हत्या पर आज समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद फूट-फूटकर रो पड़े. योगी आदित्यनाथ ने इसे नौटंकी बताया है.
उन्होंने कहा, “सपा को गाजी व पाजी (बदमाश) प्यारे हैं. इन्हें बेटियों की इज्जत पर हाथ डालने वाला मिल्कीपुर का मोईद खान और कन्नौज का नवाब सिंह यादव प्यारा है. सपा गरीब, किसान, बेटी-बहन, व्यापारी, युवा के साथ नहीं, बल्कि माफिया, दुष्चरित्र व पेशेवर अपराधी के साथ खड़ी होती है. कोई घटना घटित होती है तो सपा का हाथ होता है या वह षड्यंत्र में शामिल रहती है.”
सीएम ने कहा कि सपा भारत विरोधी तत्वों को गले लगाती है. विधानसभा उपचुनाव के दौरान इनके दरिंदे नेता ने मैनपुरी में दलित बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. अयोध्या में कल एक बेटी के साथ घटना हुई है, आज इनका सांसद नौटंकी कर रहा है. जांच होगी तो उसमें भी सपा का कोई दरिंदा शामिल जरूर होगा.
सीएम ने सपा पर हमला करते हुए कहा कि सब कुछ सुधर सकता है, लेकिन प्रवृत्ति नहीं. इनका पेशा अपराध, गुंडागर्दी, बेटी-व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाना है. समाजवादियों का नारा है, खाली प्लॉट हमारा है…, लेकिन 2017 में जब भाजपा सरकार आई और हमने एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स बनाया तो इसने गुंडों से 64 हजार एकड़ लैंड खाली कराई. यह परेशान हैं कि डबल इंजन सरकार ऐसे ही कार्य करेगी तो इनका धंधा चौपट हो जाएगा. धंधा चौपट होने से इनकी पार्टी भी चौपट हो जाएगी.
योगी ने आगे कहा, “दो महीने के सपा अध्यक्ष के पोस्ट को देखिए, यह प्रयागराज महाकुंभ का विरोध करते हुए आए हैं. अब तक 34 करोड़ श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी के संगम पर आस्था की डुबकी लगाई है. शनिवार को उप-राष्ट्रपति, कई देशों के राजदूत-हाई कमिश्नर आए थे. पूरी दुनिया आकर अभिभूत है, लेकिन सपा को इससे पीड़ा हो रही है. जिससे सनातन धर्म का गौरव बढ़ता हो, भारतीयों का सीना चौड़ा होता हो, उससे सपा को पीड़ा होती है. सपा सनातन धर्म और सामाजिक न्याय के पुरोधाओं की विरोधी है.”
मुख्यमंत्री ने मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के पक्ष में रविवार को जनसभा कर उन्हें जिताने की अपील की.