भीड़ ने की आदिवासी महिला की पिटाई, उन्हें निर्वस्त्र कर बाइक से बांधकर घुमाया, VIDEO

गुजरात के दाहोद जिले में विवाहेतर संबंधों के शक में 35 वर्षीय आदिवासी महिला की उसके ससुर ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पिटाई की. फिर उसे निर्वस्त्र कर घुमाया. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
पुलिस अधीक्षक राजदीप सिंह जाला ने बताया कि यह घटना 28 जनवरी को संजेली तालुका के एक गांव में हुई. उन्होंने बताया, “29 जनवरी को 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी. हमने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरुष, चार महिलाएं और चार नाबालिग शामिल हैं. घटना की सूचना मिलने पर हमने महिला को बचाया, जिसे उसके ससुर ने घर के अंदर बंद कर दिया था.”
अधिकारी ने बताया कि आरोपियों पर अपहरण, गलत तरीके से बंधक बनाने, महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने और हमला करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि भीड़ में शामिल जिन लोगों ने इस कृत्य का वीडियो बनाया और उसे प्रसारित किया, उन पर सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Outrageous.!
A #Tribal Woman was stripped, paraded naked and brutally thrashed by a fellow women mob in Dahod, Gujarat. #GujaratModel2.0#TribalLivesMatter@rashtrapatibhvn @INCIndia@ncsthq @TribalAffairsIn @TribalArmy @BAPSpeak @JmmJharkhand @the_hindu @thewire_in @PTI_News pic.twitter.com/ODOa0TIIPQ
— Dr. Lamtinthang Haokip (@DrLamtinthangHk) February 1, 2025
प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता का गांव के ही एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था और वह घटना वाले दिन उससे मिलने गई थी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता के ससुर बहादुर दामोर और उसके पति के भाई संजय दामोर कुछ महिलाओं सहित लोगों के एक समूह के साथ उस व्यक्ति के घर में घुसे और पीड़िता पर हमला कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने महिला के कपड़े फाड़ दिये और उसके हाथ जंजीर से बांधकर उसे गांव में घुमाया. प्राथमिकी के अनुसार, इसके बाद उसे मोटरसाइकिल से बांधकर मुख्य सड़क पर घसीटा गया और घर ले जाकर अंदर बंद कर दिया गया.
विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री और सरकार के प्रवक्ता रुशिकेश पटेल ने गांधीनगर में संवाददाताओं से कहा कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किय गया है.