संजय दत्त और पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ की हुई मुलाकात, फोटो हुई वायरल
अभिनेता संजय दत्त की पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ से मुलाकात की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात दुबई में हुई.
फोटो में देखा जा सकता है कि संजय दत्त टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने हुए है और खड़े है, जबकि परवेज़ मुशर्रफ व्हीलचेयर पर बैठे हुए है.
फोटो देख कर ऐसा लग रहा है कि दोनों बातचीत कर रहे है और संजय उनको कुछ बता रहे है. वही परवेज़ मुशर्रफ ध्यान से संजय दत्त को सुन और देख रहे है.
Pervaiz Musharraf and Sanjay dutt met accidentally today in dubai. pic.twitter.com/xuZv3dzfFo
— Abdullah (@AbdullahSays99_) March 16, 2022
हालाँकि यह नहीं पता चल पाया है कि कब और कैसे दोनों की मुलाकात हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों की मुलाकात एक इत्तेफ़ाक़ थी.
परवेज़ मुशर्रफ़, पाकिस्तान के पूर्व मिलिट्री तानाशाह है. वह 2016 में दुबई अपना इलाज करवाने गए थे तब से पाकिस्तान वापस नहीं लौटे.
संजय दत्त की तरफ से इस मुलाकात पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं.
हिंदी पोस्ट वेब डेस्क