अनुराग कश्यप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगी पायल घोष
मुंबई | फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष कश्यप के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। शिकायत ओशिवारा पुलिस स्टेशन में दर्ज की जाएगी।
पायल घोष के अधिवक्ता नितिन सतपुते ने एक बयान में कहा, “मैं रात आठ बजे पायल के निवास पर पहुंचूंगा और शिकायत दर्ज कराने के लिए ओशिवारा पुलिस स्टेशन में रात 8.30 से 9.00 बजे तक पहुंचूंगा।”
‘पटेल की पंजाबी शादी’ की अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप के खिलाफ ‘मी टू’ का आरोप लगाया है। पायल ने आईएएनएस के साथ एक साक्षात्कार में दावा किया है कि कश्यप ने 2014 में उनके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी।
आईएएनएस