पायल घोष मिलीं केंद्रीय मंत्री अठावले से, मिला समर्थन
मुंबई | बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री पायल घोष सोमवार को केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले से मिलीं। बैठक के बाद मंत्री अठावले ने अभिनेत्री के समर्थन में एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने मुंबई पुलिस से निर्देशक को गिरफ्तार करने को कहा।
अठावले ने कहा, “पायल घोष के कथनानुसार, मुंबई पुलिस अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करे, नहीं तो हम जल्द धरना पर बैठेंगे।”
मंत्री का समर्थन मिलने पर अभिनेत्री ने उन्हें सोशल मीडिया पर धन्यवाद दिया।
अभिनेत्री पायल घोष ने किये हुये तक्रार के अनुसार दिग्दर्शक अनुराग कश्यप को 7 दिन मे मुंबई पुलीस ने गीरफतार करना चाहीये .अन्यथा रिपब्लिकन पार्टी की औरसे आंदोलन किया जायेगा। pic.twitter.com/zZjzKjONOo
— Dr.Ramdas Athawale (@RamdasAthawale) September 28, 2020
अभिनेत्री ने लिखा, “मेरे समर्थन और मेरे साथ खड़े होने के लिए रामदास अठावले सर का धन्यवाद।”
उन्होंने ट्वीट के साथ आज हुई बैठक की तस्वीर भी साझा की।
पिछले सप्ताह पायल घोष ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग कश्यप के खिलाफ प्रथामिकी दर्ज कराया था, जहां उन्होंने निर्देशक पर आरोप लगाया कि 2014 में उनके साथ यौन शोषण का प्रयास किया गया। हालांकि अनुराग ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन किया है।
आईएएनएस