ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, कई लोगों की मौत, VIDEO

Photo: IANS

The Hindi Post

भंडारा | महाराष्ट्र में भंडारा के जवाहर नगर में एक ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में शुक्रवार को विस्फोट हो गया. हादसे में पांच कर्मचारियों के मरने की आशंका जताई जा रही है और कई लोगों के घायल होने की खबर है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

विस्फोट की सूचना पर तत्काल बचाव और चिकित्सा दल को घटनास्थल पर भेजा गया है. जिला कलेक्टर संजय कोलटे ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुबह करीब 10.30 बजे विस्फोट हुआ. बचाव और चिकित्सा कर्मचारी विस्फोट स्थल पर जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं तथा दमकलकर्मी स्थिति पर काबू पाने में लगे हुए हैं.

जिला कलेक्टर ने आगे बताया कि विस्फोट के कारण छत ढह गई और कम से कम 12 लोग उसके नीचे दब गए. उनमें से दो को लोगों बचा लिया गया है और मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है.

अधिकारियों के मुताबिक, “शुक्रवार सुबह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में विस्फोट की दुर्घटना हुई. बचे लोगों की तलाश के लिए बचाव और चिकित्सा दल तैनात हैं और बचाव कार्य जारी है.”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर दूर तक सुनी गई. दूर से लिए गए वीडियो में फैक्ट्री से घना धुआं उठता हुआ देखा गया.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!