दिल्ली जा रही स्पाइसजेट फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर हुई इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में बीच हवा में लग गई थी आग

सांकेतिक तस्वीर (फेसबुक)

The Hindi Post

दिल्ली जा रही स्पाइसजेट एयरलाइंस की फ्लाइट ने रविवार को पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। विमान पटना से दिल्ली जा रहा था और उसमें 185 यात्री सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग कराने की जरूरत इसलिए पड़ी क्योंकि टेकऑफ के तुरंत बाद ही विमान में आग लग गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, सभी यात्री सुरक्षित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान में बीच हवा में ही लग गई थी आग।

पटना के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह ने मीडिया को बताया कि, “दिल्ली-पटना फ्लाइट टेकऑफ के थोड़ी देर बाद ही पटना एयरपोर्ट पर वापस लौट आई। यह तब हुआ जब लोगों ने विमान में आग लगी हुई देखी और इसकी सूचना जिला और एयरपोर्ट अधिकारियों को दी। सभी 185 यात्री सुरक्षित है। घटना किसी तकनीकी कारण से हुई है। इंजीनियरिंग टीम इस घटना की जांच कर रही है।”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे

The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!