पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की गोली मारकर हत्या

𝐏𝐢𝐜 𝐂𝐫𝐞𝐝𝐢𝐭:𝐈𝐀𝐍𝐒 (सांकेतिक)

The Hindi Post

पाकिस्तान से बड़ी खबर सामने आई है. भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ की पाकिस्तान के सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उसको अज्ञात हमलावरों ने मौत की नींद सुला दिया.

पंजाब पठानकोट में 2 जनवरी, 2016 को जो हमला हुआ था उसका मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ ही था. NIA ने UPA के तहत शाहिद के खिलाफ केस दर्ज किया था. वो भारत सरकार से लिस्टेड आतंकी था.

शाहिद तलीफ जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. वो सियालकोट सेक्टर का कमांडर था, जो भारत में आतंकवादियों को लॉन्च करने की निगरानी और आतंकवादी हमलों की योजनाएं बनाने में शामिल रहता था.

शाहिद लतीफ को 12 नवंबर, 1994 को गिरफ्तार किया गया था और भारत की जेलों में 16 साल की सजा काटने के बाद 2010 में वाघा के माध्यम से निर्वासित किया गया था.

कब हुआ था पठानकोट हमला?

पंजाब के पठानकोट स्थित एयरबेस पर 2016 में आतंकी हमला हुआ था. यह हमला आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने किया था. इस हमले में सेना के सात जवान शहीद हुए थे. पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन हमारी सीमा के पास है. यहां हमारे बड़े हथियार रखे जाते हैं. युद्ध की स्थिति में पूरी रणनीति को यहां से ही अंजाम दिया जाता है.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post
error: Content is protected !!