अभिनेता पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे अटल बिहारी की बायोपिक में, फर्स्ट लुक आया सामने

The Hindi Post

मुंबई | अभिनेता पंकज त्रिपाठी, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘मैं अटल हूं’ में मुख्य किरदार निभाएंगे. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले हैं.

उनकी जयंती के मौके पर, फिल्म निर्माताओं ने रविवार को फर्स्ट लुक जारी किया.

पंकज ने सोशल मीडिया पर ‘मैं अटल हूं”, का जो मोशन पोस्टर शेयर किया हैं उसमें वो चार अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं.

फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक, रवि जाधव द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखा गया है. सलीम-सुलेमान द्वारा रचित संगीत के साथ समीर के बोल हैं. जबकि सोनू निगम ने अपनी आवाज दी है।

भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान और कमलेश भानुशाली द्वारा निर्मित और जीशान अहमद और शिव शर्मा द्वारा सह-निर्मित, ‘मैं अटल हूं’ दिसंबर 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आईएएनएस

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!