सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा: गायक को मारने के लिए किस देश से आए थे और किसने दिए थे हथियार ये जानकारी आई सामने

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

नई दिल्ली | राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के सूत्रों ने दावा किया है कि एक पाकिस्तानी हथियार आपूर्तिकर्ता ने उन हथियारों की आपूर्ति की थी जिनका इस्तेमाल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में किया गया था. पिछले साल मई के महीने में मूसेवाला की पंजाब में हत्या कर दी गई थी.

इस पाकिस्तानी सप्लायर की पहचान हामिद के रूप में हुई है जो फिलहाल दुबई में रहता है. हामिद का नाम शाहबाज अंसारी नाम के शख्स से पूछताछ के दौरान सामने आया है. शाहबाज को 2022 में NIA ने गिरफ्तार किया था.

“शाहबाज अंसारी, मूसेवाला की हत्या में हथियार आपूर्तिकर्ता और लॉरेंस गिरोह के बीच एक बिचौलिया था. उसे NIA ने 8 दिसंबर 2022 को बुलंदशहर (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया था. पूछताछ के दौरान दो हवाला ऑपरेटरों – हामिद और फौजी के नाम सामने आए थे.”

एक सूत्र ने कहा, “NIA की पूछताछ के दौरान, शाहबाज अंसारी ने यह स्वीकार किया कि वह कई बार दुबई जा चूका है और वही फौजी नाम के एक व्यक्ति के संपर्क में आया था. फौजी एक पाकिस्तानी नागरिक है और दुबई में हवाला ऑपरेटर के रूप में काम करता है.”

सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा में हत्या कर दी गई थी. उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. दिनदहाड़े हुई इस हत्या से सनसनी फैल गई थी.

मूसेवाला महिंद्रा थार एसयूवी चला रहे थे जब 10-12 हमलावरों ने उन पर और उनके दो दोस्तों पर करीब से 20 राउंड से अधिक फायरिंग की थी. मूसेवाला को आठ गोलियां लगी थी.

आईएएनएस/हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post

You may have missed

error: Content is protected !!