पाकिस्तान मूल के मशहूर लेखक तारेक फतेह का निधन, खुद को बताते थे “पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा”

0
198
तारेक फतेह (फाइल फोटो | आईएएनएस)
The Hindi Post

पाकिस्तानी मूल के कनाडाई स्तंभकार, TV होस्ट ओर लेखक तारेक फतेह का सोमवार को निधन हो गया. वो 73 वर्ष के थे.

उनके निधन की जानकारी उनकी बेटी नताशा फतेह ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की.

नताशा ने पिता को याद करते हुए ट्विटर पर लिखा, “पंजाब का शेर, हिंदुस्तान का बेटा, कनाडा का प्रेमी, सच्चाई का पैरोकार, न्याय के लिए लड़ने वाला, दबे-कुचलों और शोषितों की आवाज तारेक फतेह नहीं रहे. उनकी क्रांति उन सभी के साथ जारी रहेगी जो उन्हें जानते और प्यार करते थे.”

तारेक फतेह पाकिस्तान पर उग्र रुख के लिए जाने जाते थे. वह खुद को ‘पाकिस्तान में पैदा हुआ भारतीय’ कहते थे. भारत के लिए उनके मन में विशेष लगाव था ओर ये उनकी बातों से झलकता भी था.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क


The Hindi Post