राजनीतिक संकट के बीच पाकिस्तानी सेना ने किया बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का सफल परीक्षण

0
255
फोटो: ट्विटर
The Hindi Post

इस्लामाबाद | सियासी उठापटक के बीच, पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को सतह से सतह पर मार करने वाली मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल (एमआरबीएम) शाहीन-3 का सफल उड़ान परीक्षण किया।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि सेना की मीडिया शाखा ने कहा कि परीक्षण उड़ान का उद्देश्य हथियार प्रणाली के विभिन्न डिजाइन और तकनीकी मानकों को फिर से सत्यापित करना था।

आईएसपीआर के एक बयान में कहा गया है कि पिछले साल, पाकिस्तानी सेना ने स्वदेश में विकसित बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के उन्नत-रेंज संस्करण का सफल परीक्षण किया था।

सेना के मीडिया विंग के अनुसार, सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल नदीम जकी मांज ने क्रूज मिसाइल प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करने पर वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को बधाई दी।

उन्होंने यह भी पूरा भरोसा जताया कि इस परीक्षण से पाकिस्तान की रणनीतिक प्रतिरोधक क्षमता और मजबूत होगी।

आईएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी, प्रधान मंत्री इमरान खान, संयुक्त चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल नदीम रजा और सेवाओं के प्रमुखों ने भी वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को सफल प्रक्षेपण के लिए बधाई दी।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post