मुंबई में 67 वर्षीय व्यक्ति कोरोना के ओमिक्रॉन एक्सई वेरिएंट से संक्रमित

0
285
प्रतीकात्मक इमेज
The Hindi Post

मुंबई | यह अब आधिकारिक है। कोरोनोवायरस वैरिएंट ओमिक्रॉन एक्सई (Omicron XE) का पहला मामला मुंबई में पाया गया है और इसकी पुष्टि एनसीडीसी (NCDC), दिल्ली ने की है। संक्रमित व्यक्ति एक 67 वर्षीय पुरुष है, जिसने मुंबई से गुजरात के वडोदरा की यात्रा की थी, जहां उसे 12 मार्च को हल्का बुखार हुआ था।

उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण परीक्षणों के लिए भेजे गए थे और शनिवार को जो परिणाम आए, उसमें ओमिक्रॉन एक्सई पाया गया।

उन्हें कोविशील्ड के दोनों टीके चुके थे। वह पूरी तरह से एसिम्पटोमैटिक और स्थिर हैं और अब उनके संपर्कों का पता लगाने की प्रक्रिया चल रही है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी महिला फिल्म कोस्ट्यूम डिजाइनर को ओमिक्रॉन एक्सई वेरिएंट से संक्रमित घोषित किया गया था, लेकिन बाद में केंद्र ने इससे इनकार कर दिया था।

सरकार ने कहा है कि चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि जीनोमिक संरचना में बार-बार बदलाव वायरस के प्राकृतिक जीवन चक्र का हिस्सा है। साथ ही लोगों को सभी सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

आईएएनएस

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post