OYO में अब इन लोगों को नहीं मिलेगा रूम
अगर आप ओयो (OYO) में कमरा बुक कराने जा रहे हैं तो नए नियमों के बारे में जान लें. कंपनी ने चेक-इन नियमों में बदलाव किया है. इन नियमों के बारे में कंपनी ने सभी होटलों को जानकारी दी है. नए नियमों के तहत कुछ लोगों को अब OYO के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी. कंपनी ने इस नियम के शुरुआत अभी यूपी के मेरठ से की है. माना जा रहा है कि जल्दी ही इन नियमों को दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है.
कंपनी ने नियम बनाया है कि अब अनमैरिड कपल (ऐसे लोग जिनकी शादी नहीं हुई है) को OYO के कमरों में एंट्री नहीं मिलेगी. सिर्फ शादीशुदा कपल, परिवार के लोग आदि को ही चेक-इन की अनुमति दी जाएगी. ऑनलाइन बुकिंग में भी यह नियम लागू होगा. बुकिंग कराते समय कपल के रिश्ते को प्रमाणित करने वाले डॉक्यूमेंट जैसे मैरिज सर्टिफिकेट, आधार कार्ड आदि पेश करने होंगे. मेरठ में यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.
ऐसी काफी शिकायतें आ रही थीं जिनमें कहा जा रहा था कि अनमैरिड कपल घंटे के हिसाब से OYO के कमरे बुक करते हैं. शिकायतों में कहा जा रहा था कि इससे सोसायटी में गलत संदेश जा रहा था. वहीं कुछ अन्य शहरों के निवासियों ने अनमैरिड कपल को OYO होटलों में चेक-इन करने की अनुमति न देने के लिए याचिका दायर की थी.
कंपनी ने कहा कि यह निर्णय जमीनी स्तर पर मिली प्रतिक्रिया के आधार पर लिया गया है. वहीं, इस नियम को धीरे-धीरे देश के दूसरे शहरों में भी लागू किया जा सकता है. नियम न मानने वाले होटलों को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा.
इस बारे में OYO उत्तर भारत के रीजनल हेड पावस शर्मा ने कहा, “OYO लोगों को सुरक्षित हॉस्पिटैलिटी देने के लिए प्रतिबद्ध है. हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं. लेकिन हम उन नागरिकों की बात सुनने और उनके साथ काम करने की अपनी जिम्मेदारी को भी पहचानते हैं, जहां हम काम करते हैं. हम समय-समय पर इस नीति और इसके प्रभाव की समीक्षा करते रहेंगे.”