कड़ाके की ठंड के कारण 11 जनवरी तक बंद हुए यहां के स्कूल, सिर्फ इन छात्रों को बुलाया गया
कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि बिहार शीत लहर की चपेट में है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया है. भीषण ठंड के कारण पटना जिला प्रशासन ने एक आदेश में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने को कहा है.