कड़ाके की ठंड के कारण 11 जनवरी तक बंद हुए यहां के स्कूल, सिर्फ इन छात्रों को बुलाया गया

Story By IANS

फोटो: आईएएनएस

The Hindi Post

कड़ाके की ठंड को देखते हुए पटना के जिलाधिकारी ने पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है. मौसम विभाग ने रविवार को बताया कि बिहार शीत लहर की चपेट में है और कई स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम दर्ज किया गया है. भीषण ठंड के कारण पटना जिला प्रशासन ने एक आदेश में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 11 जनवरी तक बंद रखने को कहा है.


The Hindi Post
error: Content is protected !!