दिल्ली : जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में लगी भीषण आग, 90 से अधिक वाहन जलकर खाक
नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार सुबह जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में भीषण आग लगने से 10 कारों सहित 90 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है।
अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर के मेन तिकोना पार्क में तड़के करीब पांच बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
The fire broke out at the parking for electric vehicles near #JamiaNagar Metro station. #Delhi #DelhiFire #FireAccident #wednesdaymorning pic.twitter.com/nAVg8cDG6t
— Ahmad Toufic (@Ahmadtoufic01) June 8, 2022
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, “आग से 10 कारों, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा, मेट्रो पार्किंग में 50 पुराने ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा है।”
उन्होंने आगे कहा कि अब आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है।
आईएएनएस
हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे