इजराइल-हमास संघर्ष में 600 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों घायल

The Hindi Post

तेल अवीव/गाजा | इजरायली सेना और फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास के बीच लड़ाई में 600 से अधिक लोग मारे गए हैं.

बीबीसी ने फिलिस्तीनी अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट किया कि गाजा पट्टी में इजरायली हवाई हमलों में 313 लोग मारे गए हैं और 2,000 घायल हुए हैं.

इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से तुर्की में इजराइल के दूतावास ने कहा, “इजराइल में भी 300 नागरिक मारे गए हैं और दर्जनों इज़राइलियों को बंधक बना लिया गया है.”

अब तक के सबसे बड़े हमले में हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से यहूदी राज्य की ओर मिसाइलों की बौछारें कर दी थी.

हमास ने मिसाइल हमलों की आड़ में इजराइल की सीमा में घुसपैठ की. इजरायली सेना ने कहा, वे पैराग्लाइडर का उपयोग कर जमीन, समुद्र और हवा से इजरायल में दाखिल हुए.

इजरायली अधिकारियों ने कहा, “इजराइल “युद्ध की मुद्रा में है” और हमास से इजरायली क्षेत्र पर पूर्ण नियंत्रण लेने के प्रयास पूरा कर रहा है.”

इजराइल ने कहा कि उसके क्षेत्र के अंदर हमास आतंकवादियों के साथ आठ जगहों पर लड़ाई चल रही है.

आईएएनएस


The Hindi Post
error: Content is protected !!