सोमवार से और भी सस्ती दरों पर मिलेगा प्याज, सरकार ने तय किए नए रेट

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

3 लाख मीट्रिक टन के प्रारंभिक खरीद लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद, सरकार ने इस वर्ष प्याज के बफर स्टॉक की मात्रा को 5 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) तक बढ़ा दिया है.

सोमवार (21 अगस्त) से खुदरा उपभोक्ताओं को खुदरा दुकानों और NCCF की मोबाइल वैन के माध्यम से 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उपभोक्ता मामलों के विभाग ने एनसीसीएफ और एनएएफईडी को एक-एक लाख टन की खरीद करने का निर्देश दिया है.

अभी तक, बफर स्टॉक से लगभग 1,400 मीट्रिक टन प्याज लक्षित बाजारों में भेजा गया है और उपलब्धता बनी रहे इसका ध्यान रखा जा रहा है.

प्याज की घरेलू उपलब्धता में सुधार के लिए सरकार ने शनिवार (19 अगस्त) को तत्काल प्रभाव से 31 दिसंबर, 2023 तक प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post
error: Content is protected !!