‘राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख इनाम दूंगा’ – शिव सेना विधायक का विवादित बयान

फाइल फोटो | आईएएनएस

The Hindi Post

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ (Sanjay Gaikwad) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. उनके इस बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया है.

संजय गायकवाड़ के इस बयान पर विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने पलटवार किया है.

गायकवाड़ ने दावा करते हुए कहा, “जब राहुल गांधी अमेरिका में थे तब उन्होंने कहा था कि वह भारत में आरक्षण (शिक्षा और नौकरियों में) को खत्म कर देंगे. उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है.”

शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़

गायकवाड़ ने आगे कहा, “जब मराठा, धनगर और कई अन्य समुदाय – आरक्षण के लिए संघर्ष कर रहे हैं तब राहुल गांधी ने देश में आरक्षण खत्म करने का बयान दिया. लोकसभा चुनाव में वोट पाने के लिए उन्होंने ‘संविधान खतरे में है’ की झूठी कहानी फैलाई. आज वह देश से आरक्षण खत्म करने की भाषा बोल रहे हैं और उन्होंने कांग्रेस का असली चेहरा दिखा दिया है.”

Advertisement

गायकवाड़ ने आगे कहा, “यह भारत के लोगों के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है. मैं राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम दूंगा.”

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि वह शिवसेना विधायक के बयान का समर्थन नहीं करते हैं.

हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस आधार पर आरक्षण का विरोध किया था कि इससे प्रगति प्रभावित होगी और अब राहुल गांधी आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं.

महाराष्ट्र के नेता प्रतिपक्ष (कांग्रेस नेता) विजय वडेट्टीवार ने शिव सेना विधायक के बयान की निंदा की और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से गायकवाड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आह्वान किया.

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!