प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने लिया बड़ा फैसला

0
230
Photo: IANS
The Hindi Post

नई दिल्ली | प्‍याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र सरकार ने शनिवार को इसके निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा कर दी.

जारी अधिसूचना में कहा गया है कि यह शुल्‍क तत्काल लागू हो गया है जो 31 दिसंबर 2023 तक प्रभावी (लागू) रहेगा.

पिछले कुछ सप्‍ताह से प्याज, आलू और टमाटर समेत कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इससे आम आदमी को बहुत दिक्कत हो रही है. उसका बजट बिगड़ गया है. इससे निपटने की सरकार कोशिश कर रही है.

इसी के मद्देनजर, केंद्र सरकार ने नेफेड (NAFED) और एनसीसीएफ (NCCF) के आउटलेट्स में 20 अगस्‍त से टमाटर के भाव घटाकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम करने के निर्णय लिया गया है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने शुक्रवार को फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि 14 जुलाई से अब तक नेफेड और एनसीसीएफ द्वारा सस्‍ते दाम पर बेचने के लिए 15 लाख किलोग्राम से अधिक टमाटर खरीदे जा चुके हैं.

पिछले एक महीने में दोनों एजेंसियों द्वारा देश भर में दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे स्थानों पर रियायती दरों पर टमाटर बेचे गए हैं.

खाद्य पदार्थों की ऊंची कीमतों के कारण जुलाई में खुदरा मुद्रास्फीति में भी बढ़ोतरी हुई थी और यह 7.44 प्रतिशत तक पहुंच गई थी. खाद्य मुद्रास्फीति 11.51 प्रतिशत हो गई थी.

आईएएनएस


The Hindi Post