माता-पिता ने दुधमुही बच्ची को त्यागा, कुतिया ने बचाई जान

0
815
प्रतीकात्मक इमेज
The Hindi Post

मानवता को शर्मसार और झकझोर देने वाली एक घटना में, किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक नवजात बच्ची को खेत में कुत्ते के पिल्लों के बीच छोड़ दिया। यह शिशु केवल एक दिन का था। जब लोगों ने इस बच्ची की किलकारियां सुनी तो वह उस खेत पर पहुँचे जहां से रोने की आवाज़ आ रही थी। सब देख कर दंग रह गए कि शिशु नग्न अवस्था में पड़ी थी, वो भी इतनी हाड़ कपा देने वाली सर्दी में। उसके इर्दगिर्द कुत्ते के पिल्ले खेल रहे थे। कुतिया भी पास में ही थी। पर इस कुतिया ने शिशु को कोई नुकसान नहीं पहुँचाया था। बल्कि उस पूरी रात उसकी रक्षा की थी जिस रात उसे कोई वहाँ मरने के लिए छोड़ गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

यह दिल को झकझोर देने वाली ख़बर है छत्तीसगढ़ के मुंगेली ज़िले के लोरमी इलाके की। दिसंबर 19 को यह घटना सामने आई थी। लोरमी पुलिस मामले की जांच कर रही है। सबसे पहले गांववालो ने बच्ची की आवाज़ सुनी थी और फिर पुलिस को सूचना दी थी।

ज़ी न्यूज़ में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, जानकारी मिलते ही, लोरमी पुलिस मौके पर पहुँची। शिशु को तुरंत अस्पताल पहुँचाया गया। बच्ची को प्राथमिक इलाज दिया गया, जिसे बाद चाइल्ड केयर मुंगेली रेफेर कर दिया गया।

आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा ने बच्ची की फोटो ट्वीट की और इस घटना पर अपना दुख वह रोष प्रकट किया

लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारिस्ताल में केवल एक दिन आयु का शिशु मिला था, जिसका इलाज करवाया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

जब हिंदी पोस्ट ने उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ वन्यजीव विशेष्ज्ञ डॉ राकेश कुमार सिंह से इस घटना में कुतिया द्वारा शिशु पर हमला न करने का कारण जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि, “क्योकि कुतिया ने भी हाल-फिलहाल पिल्लो को जन्म दिया था इसलिए ऐसी स्थिति में कुतिया के शरीर में मातृत्व हार्मोन की अधिकता होने के कारण उसमे अपने शिशुओ के साथ-साथ अन्य प्रजाति के शिशु के प्रति भी मातृत्व भावना जागृत रही और ऐसा होने के कारण उसने शिशु को कोई हानि नहीं पहुंचाई| कई बार मांसाहारी वनजीवों में भी इस प्रकार की घटना देखने को मिली है|”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क

हिंदी पोस्ट अब टेलीग्राम (Telegram) और व्हाट्सप्प (WhatsApp) पर है, क्लिक करके ज्वाइन करे


The Hindi Post