कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर फेंकी गई थी स्याही, अब इस मामले में यह अपडेट आया सामने

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (फाइल फोटो | फोटो क्रेडिट: आईएएनएस)

The Hindi Post

नई दिल्ली | उत्तर-पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कन्हैया कुमार पर स्याही फेंकने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 41 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

आरोपी की पहचान न्यू उस्मानपुर निवासी अजय कुमार उर्फ रणबीर भट्टी के रूप में हुई.

पुलिस के मुताबिक, 17 मई को शाम 6:53 बजे स्याही फेकने के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष को एक कॉल प्राप्त हुई थी.

पुलिस उपायुक्त (उत्तरपूर्व) जॉय टिर्की ने कहा, “कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार, न्यू उस्मानपुर स्थित AAP कार्यालय में आयोजित एक बैठक में शामिल हुए थे. बैठक की मेजबारी AAP पार्षद छाया शर्मा कर रही थीं.”

बैठक के बाद जब छाया शर्मा – कन्हैया कुमार को छोड़ने बाहर आई तो कुछ लोग कन्हैया को माला पहनाने लगे.

डीसीपी ने कहा, “माला पहनाने के बाद, कुछ लोगों ने कन्हैया पर स्याही फेंकी और हमला करने की कोशिश की. छाया शर्मा ने जब हस्तक्षेप किया तो उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया और धमकी दी गई.”

डीसीपी ने कहा, “इस मामले में सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास जारी है.”

IANS

 


The Hindi Post
error: Content is protected !!