ओडिशा ट्रेन त्रासदी: कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट का क्या हाल है?, कहा है वो अभी?

0
466
File Photo: IANS
The Hindi Post

भुवनेश्वर | ओडिशा के बालासोर में हुए दुखद तिहरे ट्रेन हादसे के तीन दिन बाद पता चला है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट और सहायक लोको पायलट जीवित हैं और दोनों का इलाज चल रहा है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस के लोको पायलट गुणांधी मोहंती और सहायक लोको पायलट हजारी बेहरा को चोटें आई हैं और उनका भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर और खतरे से बाहर बताई गई है. उन्होंने यह भी बताया कि मालगाड़ी के गार्ड की हालत भी स्थिर है.

चौधरी ने कहा कि लोको पायलट और सहायक लोको पायलट, दोनों ने घटना के बारे में अपने बयान दे दिए हैं.

रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि ड्राइवर को गंभीर चोटें आई है.

इस बीच, रेलवे सुरक्षा के मुख्य आयुक्त शैलेश कुमार पाठक ने सोमवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया.

पाठक ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “रेलवे सुरक्षा दक्षिण-पूर्वी सर्कल के आयुक्त ने अपनी स्वतंत्र जांच शुरू कर दी है और जैसे ही जांच पूरी हो जाएगी हम इसका विवरण साझा करेंगे.”

हिंदी पोस्ट वेब डेस्क
(इनपुट्स: आईएएनएस)


The Hindi Post